उरी में ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया एक आतंकवादी, जानें कौन है 19 साल का आतंकी बाबर

उरी में ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया एक आतंकवादी, जानें कौन है 19 साल का आतंकी बाबर
X
भारतीय सेना (Indian Army) ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है।

भारतीय सेना (Indian Army) ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। सेना की तरफ से इस मिशन की जानकारी दी गई। बीती 18 और 19 सितंबर को ये ऑपरेशन शुरू हुआ था। भारतीय सेना ने बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान कुछ जवानों को पाकिस्तान की तरफ से आते हुए देखा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 7 दिनों के अंदर सेना ने ऑपरेशन के दौरान कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया है। इन दौरान एक आतंकी को जिंदा मिला है। उरी से पकड़े गए आतंकी के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि 7 एके सीरीज के हथियार, 9 पिस्टल और रिवॉल्वर और 80 से ज्यादा ग्रेनेड और दोनों दोनों की करेंसी कब्ज कर ली गई है। 19 साल के अली बाबर का संबंद लश्कर-ए-तैयबा संगठन से बताया जा रहा है।

कौन है 19 साल का आतंकी बाबर

पिछले सात दिनों में सात आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन जिस आतंकी को पकड़ा गया है उसकी उम्र सिर्फ 19 साल है। आतंकी का नाम अली बाबर है, जो कि लश्कर ए तैयबा का है। पाकिस्तान के पंजाब के दिपलपुर में गांव वासेववाला से आने वाले आतंकी अली बाबर ने सातवीं तक की पढ़ाई की है। लेकिन इतनी कम उम्र में ही वह आतंक के रास्ते पर चल निकला और सीधा भारत में ऑपरेशन के लिए भेजा गया।

Tags

Next Story