BSF: केरल कैडर के IPS अफसर नितिन अग्रवाल को मिली बीएसएफ की कमान, जानें नए डीजी के बारे में

केरल कैडर (Kerala Cadre) के 1989 बैच के आईपीएस अफसर (IPS Officer) नितिन अग्रवाल को रविवार रात बीएसएफ (BSF) का नया महानिदेशक (Director General) नियुक्त किया गया है। बीते साल दिसंबर 2022 में पंकज कुमार सिंह के रिटायरमेंट के बाद पांच महीने तक यह पद खाली रहा था। कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा नितिन अग्रवाल को बीएसएफ के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त कर लिया गया। हालांकि, वर्तमान समय बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार सीआरपीएफ (CRPF) के डीजी सुजॉय लाल थाउसेन संभाल रहे हैं।
कौन हैं नितिन अग्रवाल
नितिन अग्रवाल केरल कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। वह वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में संचालन के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात हैं। 2014 में आईटीबीपी में रहते हुए उन्हें एडीजी के पद पर पदोन्नत किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अग्रवाल ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक 1983-1987 में की है और एमटेक 1987-1989 में पूरी की है। साथ ही, उन्होंने ITBP में IG प्रशिक्षण, IG सशस्त्र सीमा बल और केरल पुलिस के ADG के रूप में कार्य किया है। बता दें कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती वर्षों के दौरान इंस्टीट्यूशन ऑफ रेलवे सिग्नल इंजीनियर्स में असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में भी कार्य किया है।
Nitin Agarwal, a 1989-batch IPS officer of Kerala cadre, appointed as the new Director-General of the Border Security Force (BSF).
— ANI (@ANI) June 11, 2023
Agarwal is currently posted as the Additional DG of the Central Reserve Police Force (CRPF). pic.twitter.com/8VXPOSrICK
Also Read: BSF डीजी ने रोहिंग्या के मुद्दे पर दी रोचक जानकारी, नकली मुद्रा पर किया खुलासा
भारत-बांग्लादेश के बीच चार दिवसीय वार्ता
दिल्ली में बीएसएफ (BSF) और बांग्लादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच द्वि-वार्षिक चार दिवसीय सीमा वार्ता के बीच नितिन अग्रवाल की नियुक्ति हुई। नियमित डीजी के पद के खाली रहने से अभी थाउसेन वार्ता में बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। 14 जून को इन वार्ताओं के खत्म होने के बाद नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) के बीएसएफ की कमान संभालने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच बातचीत का यह 53वां संस्करण है। इस तरह की आखिरी वार्ता पिछले वर्ष बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) में आयोजित की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS