Independence Day Poem : 15 अगस्त पर शेयर करें ये टॉप स्वतंत्रता दिवस की कविता

Independence Day Poem : 15 अगस्त पर शेयर करें ये टॉप स्वतंत्रता दिवस की कविता
X
Independence Day Poem Swatantrata Diwas Kavita दोस्तों भारत (India) में 15 अगस्त 2019 को देश में आजादी की 73वीं सालगिरह मनाई जाएगी, इसलिए हम आपके लिए 15 अगस्त पर टॉप स्वतंत्रता दिवस की कविता लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं...

Swatantrata Diwas Ki Kavita, Independence Day Poem : दोस्तों 15 अगस्त को देश में हमारा राष्ट्रीय त्योहार बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। यह दिन बस कुछ ही दिनों दूर है। भारत (India) में 15 अगस्त 2019 को देश में आजादी की 73वीं सालगिरह मनाई जाएगी। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था, इस दिन हमें अंग्रेजों से आजादी मिली गई थी। आजादी के मिलने की खुशी में हर साल देश में 15 अगस्त को हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर लोग सर्च इंजन गूगल पर स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Swatantrata Diwas Pr Shayari), स्वतंत्रता दिवस की कविता (Swatantrata Diwas Ki Poems) देशभक्ति शायरी (Desh Bhakti Shayari) खूब सर्च कर रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए 5 ऐसी कविताएं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य को शेयर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Swatantrata Diwas Ki Kavita

1

सैनिकों की विधवाओं के अंश्रु जाकर पोंछ दो

तुम प्यार - मोहब्बत मोटरी में भर कर कोच दो

आज तुम्हें सर्वाधिक सुख, सुकून से सोकर आता है

गर नींद बहुत आती है तो पलकें अपनी नोच दो ।

घंटे तक आइने के सामने जो तुम बिताते हो

खुद ही खुद को देखकर इतना जो तुम इतराते हो

उठो, जागो और उन गद्दारों को खोंच दो

या तुम अपने नाखून से अपना ही चेहरा नोच दो ।

तुम भी बहादुरी का आज कोई पर्याय बनो

बनो नया संविधान और तुम नया न्याय बनो

जहां मिले दुश्मन देश का वहीं उसे दबोच दो

कुछ भी ना कर पाओ तो आकर मेरा ही चेहरा नोच दो ।

- सुनीत मिश्रा


2 Swatantrata Diwas Kavita

15 अगस्त 1947 को हो गए थे आजाद हम,

आजादी के 73 साल बाद भी क्या,

समझ पाए आजादी का मतलब हम,

पहले ब्रिटिश शासन के तहत,

जकड़े थे गुलामी के बेड़ियों में,

आज संविधान लागू होने के बाद भी,

जाति-पाति के कारण हो गए हैं,

अपने ही देश में गुलाम हम,

पहले रंग-भेद के जरिए गोरों ने हमको बाँटा था,

आज हमारे अपनो ने ही,

बाँट दिए जातिवाद और धर्मवाद के नाम पर हम,

जो भारत पहचान था कभी,

एकता, अखण्डता और विविधता का,

वो भारत ही झेल रहा है दंश अब आन्तरिक खंडता का,

बाँधा था जिन महान देशभक्त नेताओं ने,

अपने बलिदानों से एकता के सूत्र में हमें,

अपने ही कर्मों से अब उनकी आत्माओं को,

दे रहे हैं लगातार त्राश हम,

जातिवाद, आरक्षण और धर्मवाद ने,

बुद्धि हमारी को भ्रमाया है,

राजनेताओं ने अपने हित की खातिर,

हमको आपस में लड़वाया है,

बहुत हुआ सर्वनाश अपना,

कुछ तो खुद को समझाओं अब,

देश पर हुए शहीदों की खातिर,

समझो आजादी का मतलब अब।।

जय हिन्द, जय भारत।


3 Swatantrata Diwas Poem

प्यारा प्यारा मेरा देश,

सबसे न्यारा मेरा देश।

दुनिया जिस पर गर्व करे,

ऐसा सितारा मेरा देश।

चांदी सोना मेरा देश,

सफ़ल सलोना मेरा देश।

गंगा जमुना की माला का,

फूलोँ वाला मेरा देश।

आगे जाए मेरा देश,

नित नए मुस्काएं मेरा देश।

इतिहासों में बढ़ चढ़ कर,

नाम लिखायें मेरा देश


4 Independence Day Poem

15 अगस्त का दिन है आया,

लाल किले पर तिरंगा है फहराना,

ये शुभ दिन है हम भारतीयों के जीवन का,

सन् 1947 में इस दिन के महान अवसर पर,

वतन हमारा आजाद हुआ था,

न जाने कितने अमर देशभक्त शहीदों के बलिदानों पर,

न जाने कितने वीरों की कुर्बानियों के बाद,

हमने आजादी को पाया था,

भारत माता की आजादी की खातिर,

वीरों ने अपना सर्वश लुटाया था,

उनके बलिदानों की खातिर ही,

दिलानी है भारत को नई पहचान अब,

विकास की राह पर कदमों को,

बस अब यूं-ही बढ़ाते हैं जाना,

खुद को बनाकर एक विकसित राष्ट्र,

एक नया इतिहास है बनाना,

जाति-पाति, ऊँच-नीच के भेदभाव को है मिटाना,

हर भारतवासी को अब अखंडता का पाठ है सिखाना,

वीर शहीदों की कुर्बानियों को अब व्यर्थ नहीं है गवाना,

राष्ट्र का बनाकर उज्ज्वल भविष्य अब,

भारतीयों को आजादी अर्थ है समझाना।


5 Happy Independence Day 2019 Poem

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

सदा शक्ति बरसाने वाला,

प्रेम सुधा सरसाने वाला

वीरों को हर्षाने वाला

मातृभूमि का तन-मन सारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

स्वतंत्रता के भीषण रण में,

लखकर जोश बढ़े क्षण-क्षण में,

काँपे शत्रु देखकर मन में,

मिट जाये भय संकट सारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

इस झंडे के नीचे निर्भय,

हो स्वराज जनता का निश्चय,

बोलो भारत माता की जय,

स्वतंत्रता ही ध्येय हमारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

आओ प्यारे वीरों आओ,

देश-जाति पर बलि-बलि जाओ,

एक साथ सब मिलकर गाओ,

प्यारा भारत देश हमारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

इसकी शान न जाने पावे,

चाहे जान भले ही जावे,

विश्व-विजय करके दिखलावे,

तब होवे प्रण-पूर्ण हमारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।


Happy Independence Day

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story