Chhapra hooch tragedy: बिहार में जहरीली शराब से 6 साल में हुई इतनी मौतें, आंकड़े बता रहे नीतीश सरकार की सफल शराबबंदी का हाल

Chhapra hooch tragedy: बिहार में जहरीली शराब से 6 साल में हुई इतनी मौतें, आंकड़े बता रहे नीतीश सरकार की सफल शराबबंदी का हाल
X
बिहार की नीतीश सरकार लगातार शराबबंदी को सफल बता रही है और विपक्ष इसे विफल कह रहा है।

बिहार के सारण जिले में बीते दिनों जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद एक बड़ा आंकड़ा सामने आया है। राज्य में शराब पूरी तरह से बंद है। लेकिन उसके बावजूद राज्य में शराब बिक रही है और उससे मौतें भी हो रही हैं। बिहार की नीतीश सरकार लगातार शराबबंदी को सफल बता रही है और विपक्ष इसे विफल कह रहा है। अब तक बिहार में जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत हो चुकी है।



सारण के इन इलाकों में जहरीली शराब से मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सारण जिले के मशरख, इशुआपुर, आमनौर और मढ़ौरा के इलाकों में जहरीली शराब से मौतें हुई, आकंड़े बताते हैं कि 6 साल में 200 से ज्यादा लोगों की जहीरीली शराब पीने की वजह से मौत हुई है। दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने इस घटना पर परदा डालते हुए नजर आए और कहा कि 6 साल में अब तक 205 लोगों की जहीरीली शराब से मौतें हो चुकी हैं।


जहरीली शराब से मरने वालों का 6 साल का आंकड़ा

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से साल 2021 में 90 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में 2020 में 9, 2019 में 9, 2018 में 9, 2017 में 8 और 2016 में 13 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इसी साल 2022 जनवरी से अबतक जहरीली शराब पीने से 67 लोगों की मौत हैं। बीती 12 दिसंबर को सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब से मौतें होने के बाद विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की।

Tags

Next Story