बंगाल में एक और कैशकांड: झारखंड कांग्रेस के 3 MLA के पास से भारी मात्रा में कैश जब्त, गिनती के लिए मंगाई गई मशीनें

पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक और कैशकांड (Cash scandal) का मामला सामने आया हैं। यहां ग्रामीण हावड़ा पुलिस (Howrah Police) ने झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा से कांग्रेस (Congress) के तीन विधायकों (3 MLAs) को भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है। ये सभी एक कार में थे। सभी विधायक पूर्वी मिदनापुर (East Midnapore) की ओर जा रहे थे।
शनिवार की देर शाम पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ (Ranihati Mor) के पास उनकी कार को पुलिस ने रोका। कार की तलाशी ली गई तो वहां भारी मात्रा में नकदी रखी हुई थी। जामताड़ा से कांग्रेस के तीन विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी कार के अंदर मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं।
हमने झारखंड से कांग्रेस के 3 विधायकों जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल को भारी मात्रा में नकद राशि के साथ पकड़ा है। काउंटिंग मशीन आने के बाद ही हम पैसों की गिनती कर पाएंगे: SP स्वाति भंगालिया, हावड़ा, पश्चिम बंगाल pic.twitter.com/PtchVbH8pQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2022
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष जांच अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने एक वाहन को रोका तो उसमें झारखंड के तीन विधायक मिले। इसके बाद जब कार की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में नकदी मिली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि कार से कितनी नकदी बरामद हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक अधिकारियों (bank officers) से संपर्क किया जा रहा है। नगदी की गिनती मतगणना मशीन से की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है। विधायकों की कार पर जामताड़ा विधायक (Jamtara MLA) का बोर्ड भी लगा हुआ हैं। मामले की जांच की जा रही है। जिस कार में विधायक सवार थे, उसमें भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS