Gujarat: अहमदाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत

Gujarat: अहमदाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत
X
Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूट जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में बीती रात यानी शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल अहमदाबाद में घुमा स्थित कन्स्ट्रक्शन साइट पर निर्माण कार्य के दौरान लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा निर्माणाधीन जवेरी ग्रिन बिल्डिंग की साइट पर हुआ। बिल्डिंग के 13वें फ्लोर पर निर्माण काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक लिफ्ट टूट गई और मजदूर सीधे नीचे आ गिरे। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायलों को इलाज के आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उठ रहे कई सवाल

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि, रात में हुई इस दर्दनाक घटना से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर, टेंडर कंपनी मजदूरों के लिए इतना लापरवाह क्यों हो जाती है? उनके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं करती है। इसके चलते आए दिन कमजोर और गरीब परिवार के लोग जो मजदूरी करते हैं, काम के दौरान ही उनकी जान चली जाती है। क्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदारों को मजदूरों की जान की कोई पहवाह नहीं है। हालांकि इससे इतर देखा जाए तो सवाल यह भी उठता है कि 13 वें फ्लोर पर काम कर रहे श्रमिकों की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं दिया। कंस्ट्रक्शन साइट पर काम रात्रि काम करने की परमिशन किसने दी?

नोएडा में भी लिफ्ट टूटने से हुआ था बड़ा हादसा

बता दें कि कंस्ट्रक्शन साइट पर लिफ्ट टूटने की वजह से मजदूरों की होने वाली मौत की घटना कोई पहली बार नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही यूपी के ग्रेटर नोएडा में भी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर लिफ्ट टूटने से 9 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस दौरान ग्रेटर नोएडा के डीएम ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन दिया था।

ये भी पढ़ें:- Swachh Bharat Mission: कूड़े के पहाड़ को कम करने में LG का योगदान, स्वच्छता कार्यक्रम में बोलीं मीनाक्षी लेखी

Tags

Next Story