त्रिपुरा: तीन कैदी ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर हमला कर जेल से हुए फरार, जांच पैनल का होगा गठन

त्रिपुरा (Tripura) के कंचनपुर सब-जेल (Kanchanpur sub-jail ) से तीन कैदी पुलिस पर हमला करके फरार हो गए हैं। पुलिस पर हमला करके फरारा होने वाले लिटन दास हत्याकांड (Litton Das Massacre) के आरोपी थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन कैदियों ने पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों (policemen on duty) और फिर जेल पुलिस कर्मियों पर काबू पाया। इसके बाद तीनों फरार हो गए।
हालांकि, तीनों अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। उत्तर त्रिपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैकब डारलोंग के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जैकब डारलोंग बताया कि यह बात बिल्कुल सच है कि तीनों कैदी पुलिस पर हमला करके हिरासत से भाग गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। तीनों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
गौरतलब है कि बंदूक की नोंक पर लिटन दास का उनके आवास से अपहरण किया गया था। इसके कई महीनों के बाद लिटन दास का शव मिजोरम-त्रिपुरा सीमा पर स्थित घने जंगलों से बरामद किया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को हत्या मामले के संबंध में आज उत्तरी त्रिपुरा जिला कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट की कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को कंचनपुर उप-जेल वापस ले आई। जब पुलिसकर्मी जेल का मुख्य द्वार खोलने में बिजी थे तब ही मौके का फायदा उठाते हुए उनपर हमला कर दिया। इसके बाद वे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। रिपोर्ट के अनुसा, फरार कैदियों की पहचान जिबनरिआंग, चनमोनी रियांग और लाफांगा रींग के रूप में की गई है। अतिरिक्त एसपी जैकब डारलोंग का कहना है कि जांच करने के लिए इंक्वायरी पैनल का गठन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS