Telangana: तेलंगाना में निर्माणाधीन प्राइवेट स्टेडियम का हिस्सा गिरा, 3 मजदूरों की मौत और 10 घायल, हालत गंभीर

Telangana: तेलंगाना में निर्माणाधीन प्राइवेट स्टेडियम का हिस्सा गिरा, 3 मजदूरों की मौत और 10 घायल, हालत गंभीर
X
Telangana: तेलंगाना में एक स्टेडियम की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गई है, जबकि 10 घायल हो गए हैं।

Telangana: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के कनकमामिडी में आज सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहां पर एक निर्माणाधीन स्टेडियम का हिस्सा ढह गया है, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई और 10 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। निर्माणाधीन स्टेडियम का हिस्सा ढहते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।

14 मजदूर कर रहे थे काम

जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त मौके पर 14 मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि काम करने वाले सभी मजदूर बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि स्टेडियम निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के चलते ये हादसा हुआ है, जिसमें तीन मजदूरों की जान चली गई है। मृतकों की पहचान बिहार के बबलू और पश्चिम बंगाल के सुनील के रूप में हुई, जबकि एक अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

राजेंन्द्र नगर के डीएसपी का बयान

घटना की जानकारी देते हुए राजेंन्द्र नगर के डीएसपी जगदिश्वर रेड्डी ने मीडिया को बताया कि एक इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य के दौरान दीवार का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें काम कर रहे कुछ मजदूर दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत बचाव की टीम फौरन मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। अधिकारी ने बताया कि यह एक प्राइवेट स्टेडियम है।

ये भी पढ़ें:- Amit Shah in Telangana: बीआरएस, AIMIM और कांग्रेस पर भड़के अमित शाह, बताया ये तीनों 2G, 3G और 4G पार्टियां...

Tags

Next Story