Black Fungus: कर्नाटक में ब्लैक फंगस का कहर, अब तक 303 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस संकट के बीच ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायसिस) तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस की वजह से 303 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 34 प्रतिशत यानी 104 लोग बेंगलुरु से हैं। बताया जा रहा है कि म्यूकोरमायसिस एक तरह का फंगल संक्रमण है जोकि कोविड-19 से ठीक होने के बाद मरीजों को अपनी चपेट में ले रहा है। भारत में ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम के तहत महामारी घोषित किया जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक राज्य में 9 जुलाई 2021 तक 3 हजार 491 मरीजों में ब्लैक फंगस के होने की जानकारी सामने आई है। जिसमें से 8.6 प्रतिशत की मौत हो गई है। सबसे सबसे अधिक 1 हजार 109 ब्लैक फंगस के मामले बेंगलुरु के शहरी जिलों में मिले हैं। इसके बाद धाड़वाड़ में 279, विजयपुरा में 208 और कालबुर्गी में 196 ब्लैक फंगस के मरीज मिले है। बेंगलुरु के बाद सबसे ज्यादा 23 मौतें कालबुर्गी में हुई हैं।
कर्नाटक में कोविड-19 की स्थिति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 2 हजार 162 नये मामले सामने आये हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 28 लाख 69 हजार 320 हो गई है। जबकि एक दिन में 48 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 35 हजार 779 हो गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 के 2 हजार 879 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 27 लाख 96 हजार 377 हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS