MPs Suspended: संसद में विपक्ष का हंगामा, अधीर रंजन चौधरी समेत 33 सांसद शीतकालीन सत्र से निलंबित

MPs Suspended: सदन में हंगामा करने के आरोप में 33 विपक्षी सांसदों को शीतकालीन सत्र की बची हुई अवधि के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। निलंबित सांसदों में अधीर रंजन चौधरी, टीआर बालू और दया निधि मारन शामिल हैं। इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन में पेश किया। 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के लगातार विरोध के बीच लोकसभा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
सांसद निलंबित और संसद दिन भर के लिए स्थगित
पिछले सप्ताह कुछ युवक संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर लोकसभा में घुस गए थे। इसके बाद विपक्षी दल इसी मुद्दे पर आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने संसद की सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
A few more MPs suspended from Lok Sabha, including Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury. A total of 31 Lok Sabha MPs suspended today.
— ANI (@ANI) December 18, 2023
आज किन सांसदों को किया गया निलंबित
आज जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें अधीर रंजन चौधरी के अलावा, के जय कुमार, अपूर्व पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, डॉ. टी सुमति, के नवस्कनी, के वीरास्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असित कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एंटनी एंटनी, एसएस पलानमनिकम, अब्दुल खालिद, तिरुवरुस्कर, विजय बसंत, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू शामिल हैं।
इससे पहले 13 सांसदों को निलंबित किया गया था
इससे पहले, लोकसभा में 13 विपक्षी सांसदों को शीतकालीन सत्र के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। इनमें कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी एडेन, जोतिमणि, राम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मनिकोम टैगोर शामिल हैं। डीएमके के कनिमोली, सीपीआई (एम) के एस वेक्शन और सीपीआई के के. ये सुब्बारायण हैं। टीएमसी सदस्य डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS