Bengaluru: मच्छर से बचने के लिए कमरे में जलाया कोयला, दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, यहां कमरा बंदकर सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक लैंब के विशेषज्ञों को बुलाया है। उन्होंने जांच के लिए सैंपल को लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला था परिवार
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरू ग्रामीण जिले की है। यहां चार लोगों का शव पोल्ट्री फार्म में एक कमरे के अंदर पाया गया। जानकारी के मुताबिक, मृतक पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के रहने वाले हैं। वे एक पोल्ट्री फार्म में काम कर रहे थे। यह पोल्ट्री फार्म डोड्डाबल्लापुर तालुक में होलेयाराहल्ली स्थित है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि चारों लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। हालांकि, मौत के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था। पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो चारों की मौत हो चुकी थी।
मच्छर से बचने के लिए जलाया था कोयला
मच्छरों से बचने के लिए परिवार ने कमरे में चारकोल हीटर और कुछ पत्तियों को जलाया था। कमरा अंदर से बंद होने के कारण धुआं कमरे से बाहर नहीं निकल सका। जिससे कमरे में सो रहे चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। हालांकि, पुलिस ने मामले में किसी भी तरह की साजिश होने से इनकार किया है। बेंगलुरु ग्रामीण जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने मामले में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि आईपीसी की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढें:- UP: आगरा में एक लड़की से छेड़छाड़ करते हुए धर लिए गए दरोगा, ग्रामीणों ने खंभे में बांधकर की पीटाई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS