Earthquake In Jaipur: भूकंप से दहला जयपुर, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

Jaipur News: राजस्थान (Rajasthan) के कई इलाकों में आज सुबह तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए। जयपुर (Jaipur) में सुबह 4:09 से 4:23 बजे के बीच तीन बड़े झटके महसूस किए गए। राजघानी के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी 4:30 बजे तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर में भूंकप के चलते लोग बिल्डिंग्स से निकल कर सड़कों पर आ गए। एक दूसरे को फोन कर खैरियत जानने लगे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों बताया गया है। जयपुर में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 बताई जा रही है।
भूकंप से दहला जयपुर
राजस्थान के जयपुर और आसपास के जिलों में शुक्रवार सुबह भूकंप के तीन तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का झटका इतना तेज था कि जोरदार कंपन की वजह से सभी की नींद टूट गई और लोग अपने-अपने बिल्डिंग और घरों से बाहर निकल आए।
मौसम विभाग ने साझा की जानकारी
मौसम विभाग ने बताया कि पहला भूकंप सुबह में 4.09 मिनट पर आया। 4 बजे के बाद मात्र 16 मिनट के अंदर लगातार तीन बार भूकंप के झटके आये। पहला झटका सुबह 4.09 बजे महसूस किया गया। इसका दूसरा झटका सुबह 4.23 बजे और तीसरा झटका 4.25 बजे आया। अधिकांश लोग सुबह में सोये हुए थे, लेकिन अचानक सभी लोगों ने कंपन महसूस किया। भूकंप का अहसास होते ही सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 आंकी गई। भूकंप का असर आसपास के कई जिलों में भी देखने को मिला। प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस भूकंप के झटके से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मार्च में भी आया था भूकंप
राजस्थान के जयपुर समेत अन्य जिलों में 21 मार्च और 24 जून को भी भूकंप के तेज झटके आए थे। उस दौरान भी भूकंप की डर से लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
Also Read: कांग्रेस ने राजस्थान और तेलंगाना के लिए बनाई चुनाव कमेटी, समझें रणनीति...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS