LPG Gas Subsidy: 40 करोड़ परिवारों की मोदी सरकार ने बंद की गैस सब्सिडी, अब इतने का मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

LPG Gas Subsidy: केंद्र सरकार ने बजट में नई घोषणाएं की। जिसके बाद अब खबर है कि मोदी सरकार गैस पर दी जा रही सब्सिडी को बंद करने जा रही है। यानी जिन परिवारों को इसकी जरुरत होगी उन्हीं को सब्सिडी दी जाएगी।
एक तरफ जहां 1 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए इस साल मुफ्त गैस एलपीजी कनेक्शन और सब्सिडी देगी सरकार तो वहीं 40 करोड़ परिवारों की गैस सब्सिडी बंद होने जा रही है। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को बीते साल सब्सिडी पर चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल 5.96 लाख करोड़ रुपये की रिकार्ड राशि खर्च करने पड़े। गैस और तेल पर सब्सिडी दी जाती है।
वहीं दूसरी तरफ सरकार ने सब्सिडी पर 7567 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। जबकि पेट्रोलियम सब्सिडी में एकमुश्त 27,920 करोड़ रुपये कम हुई है। ऐसे में सरकार ने साफ संदेश दिया है कि घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी पर आने वाले दिनों में सब्सिडी नहीं मिलेगी। वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली और मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर 694 रुपये में मिल रहा है। अगर आपकी सब्सिडी हट जाती है तो आपको इसी कीमत में सिलेंडर लेना होगा। जबकि कोलकाता में रसोई गैस की कीमत 720 रुपये है। चेन्नई में एक फरवरी से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 710 रुपये पहुंच गई है।
ऐसे मिलती है गैस सब्सिडी
आर्थिक रूप से लोगों को मदद करने को ही सरकार की भाषा में सब्सिडी कहते हैं। जो अप्रत्यक्ष होती है। सरकार अपने खजाने से सब्सिडी की घोषणा करती है। गैस, पेट्रोल और टैक्स पर छूट, किसान उपकरण पर सब्सिडी। जो सरकार अपनी तरफ से ऐलान करती है। गैस सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी का पैसा सरकार बैंक में दे रही है। जो प्रत्यक्ष है। कीमत वहीं लेकिन पैसा सब्सिडी का खाते में आता है।
ऐसे चेक करें एलपीजी के दाम
घर बैठे मोबाइल से चेक करें अपने शहर के दाम रसोई गैस सिलिंडर की कीमत को आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS