सरकार ने दी बेरोजगारों को एक बड़ी राहत, काम से बेदखल हुए 40 लाख लोगों को मिलेगा 50 फीसदी वेतन

कोरोना महामारी के दौर में बेरोजगार हुए लोगों को सरकार ने एक बड़ी राहत की खबर दी है। अपने काम से बेदखल हुए 40 लाख लोगों को तीन महीने तक 50 फीसदी यानी फुल सैलेरी का आधा हिस्सा वेतन के रूप में दिया जाएगा। ESIC की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
सरकार ने ESIC की बैठक में फैसला लिया है कि कोरोना संकट में नौकरी गंवाने वाले औद्योगिक श्रमिकों को उनके तीन महीने के वेतन का आधा हिस्सा यानी 50 प्रतिशत का भुगतान किया जाएगा। यह लाभ उन श्रमिकों को दिया जाएगा जिन्होंने इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक अपनी नौकरी खो दी है।
ESIC स्कीम के तहत बीमा की सुविधा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ESIC के बोर्ड की सदस्य अमरजीत कौर ने बताया कि गुरुवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी की बैठक में बेरोजगारों को आधा वेतन मिलने के प्रस्ताव को रखा गया था। इसके तहत 21,000 रुपये तक के कर्मचारियों को ESIC स्कीम के तहत बीमा मुहैया कराएगी।
ESIC के तहत बीमित योग्य व्यक्तियों को तीन महीने तक उनके वेतन का 50 फीसदी हिस्सा सहायता के रूप में दी जाएगी।
कैसे मिलेगा बेराजगार लोगों को फायदा
ईएसआईसी 21,000 रुपये तक के सलाना कर्मचारियों को फायदा देगा। इसके लिए कर्मचारी किसी ESIC शाखा में जाकर सीधे भी आवेदन कर सकते हैं। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद, पैसा सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगा। इसके लिए आधार नंबर आवश्यकता होगी।
गौरतलब है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी सीएमआईई के अनुसार, कोरोना संकट के कारण लगभग 1.9 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई है। अकेले जुलाई के महीने में, 50 लाख लोग बेरोजगार हो गए। हालांकि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, जून के महीने में 4.98 लाख लोग औपचारिक कार्यबल में शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS