Acid Attack: ये हैं देश की 5 एसिड अटैक सर्वाइवर की अपनी कहानी, जानें इनके बारे में

Acid Attack: ये हैं देश की 5 एसिड अटैक सर्वाइवर की अपनी कहानी, जानें इनके बारे में
X
एसिड अटैक देश के लिए अभिशाप बन गया है। आए दिन हमें अकसर ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती है जिसे सुनकर रूंह कांप जाते हैं। आज हम ऐसे ही 5 एसिड अटैक सर्वाइवर के बारे में जानेंगे। जिसने अपनी जिंदगी में सबसे बड़ा दर्द एसिड अटैक के रूप में देखा है। पढ़िए कैसी होती है एसिड सर्वाइवर की जिंदगी

एसिड अटैक देश के लिए अभिशाप बन गया है। आए दिन हमें अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं, जिसे सुनकर रूह कांप जाती है। आज हम ऐसे ही 5 एसिड अटैक सर्वाइवर के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द एसिड अटैक के रूप में झेला है लेकिन, फिर भी उन्होंने अपनी जिंदगी में हार नहीं मानी। जिदंगी में सफलता के ऊंचाइयों को छुआ है। ताज्जुब की बात है कि एसिड अटैक के इतने मामले सामने आने के बाद भी देश में एसिड खुलेआम बिकता है। जितनी भी एसिड अटैक की घटनाएं हैं, उन सबमें एक बात कॉमन है। ज्यादातर मामले प्यार मोहब्बत के कारण होते हैं।

1. रेशमा कुरैशी

रेशमा कुरैशी के साथ एसिड अटैक की घटना मई 2014 में हुई थी। उस वक्त रेशमा कुरैशी की उम्र 17 साल की थी। यह घटना तब घटित हुई जब रेशमा एक परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद गई हुई थीं। उसी दौरान रेशमा की बहन के पति ने चार और लोगों के साथ मिलकर रेशमा के ऊपर एसिड फेंक दिया था। दरअसल, रेशमा ने अपनी बहन और खुद को बचाने के लिए आरोपियों के हाथ से एसिड छीना था। इसके बाद आरोपियों ने वापस से रेशमा के हाथ से एसिड छीनकर उनके ऊपर डाल दिया। इस घटना से रेशमा का चेहरा और एक आंख पूरी तरह से जल गए थे। वर्तमान में वह एक मॉडल हैं।

2. अनमोल रोड्रिगेज

जब अनमोल के साथ यह घटना हुई, उस वक्त वह सिर्फ दो महीने की थीं। दरअसल, अनमोल के पिता ने तेजाब अपनी पत्नी के ऊपर फेंका था। जिससे उनकी मां की मौत हो गई। लेकिन उस वक्त अनमोल अपनी मां की गोद में ही थी। इसके कारण से वह भी एसिड की चपेट में आ गई थी। घटना के बाद वह एक अनाथालय में पली-बढ़ीं। अनमोल ने बताया कि कोई भी उसका दोस्त नहीं बनना चाहता था। उसकी शक्ल देखकर लोग घृणा करते थे। वर्तमान में वह एक फैशन आइकन बन चुकी हैं। उन्होंने कई इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनलों पर काम किया है।

3. दौलत बी खान

दौलत बी खान 26 साल की थीं, जब उसके ऊपर एसिड अटैक हुआ था। वह एक मेकअप आर्टिस्ट थी। दौलत बी खान के ऊपर उनकी अपनी बहन और देवर ने मिलकर तेजाब फेंका था। पारिवारिक विवाद के कारण उनके ऊपर एसिड फेंका था। उसके बाद एसिड अटैक सर्वाइवर सहस फाउंडेशन नाम की एनजीओ खोली। जिसके जरिए वह एसिड अटैक से पीड़ित लोगों की मदद करती हैं।

4. डॉली

जब डॉली के ऊपर एसिड अटैक हुआ, उस वक्त वह महज 12 साल की थीं। डॉली अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। तभी एक आदमी डॉली का पीछा करते हुए गंदे-गंदे कमेंट करने लगा और डॉली के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। वह भागने लगी तभी उस व्यक्ति ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। एसिड पीड़िता की नाक में चला गया जिसके कारण अभी भी उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है। अपने खराब चेहरे के कारण हमले के बाद एक साल तक वह घर से बाहर नहीं निकली थी। वर्तमान में वह आगरा के शीरोज कैफे में काम करती हैं।

5. सोनाली

सोनाली के ऊपर एसिड अटैक साल 2003 में हुआ था। जब तीन लोगों ने सोनाली के घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करते हुए उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था। एसिड अटैक के बाद वह एक बार एक क्राइम प्रोग्राम में आई थी। इस क्रम में उसकी मुलाकात चित्तरंजन तिवारी से हुई। कुछ महीनों के बाद दोनों ने शादी कर ली।

Tags

Next Story