Video Viral: तलाबा में डूबने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

झारखंड के हजारीबाग (Jharkhand Hazaribagh) में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें 5 बच्चों की मौत (Children Deaths) हो गई। तालाब में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। ये पूरा मामला हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र गदोखर गांव का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कटकमदाग थाना क्षेत्र गदोखर गांव में तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की मौत हो गई। इन सभी बच्चों की उम्र 12 से 13 साल बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार गूंजने लगी। इस मामले में एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 5 की मौत हो गई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र गदोखर गांव तलाब में डूबने से बच्चों की मौत की सूचना मिली। वीडियो में परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। सभी बच्चे गदोखर गांव के रहने वाले हैं और वहीं मौजूद एक तालाब में नहाने गये हुए थे। इसी दौरान तलाब में डूबने से मौत हो गई। इन बच्चों के नाम काजल कुमारी, गोलू कुमार, निविता कुमारी, दुर्गा कुमारी और रिया कुमारी बताए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS