बिहार के तीन जिलों में जहरीली शराब का कहर, अकेले सीवान में 5 लोगों की मौत

बिहार के तीन जिलों में जहरीली शराब का कहर, अकेले सीवान में 5 लोगों की मौत
X
बिहार में इन दिनों जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। छपरा में 59 लोगों की मौत हो चुकी है और नया मामला सीवान से सामने आया है।

बिहार में इन दिनों जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। छपरा में 59 लोगों की मौत हो चुकी है और नया मामला सीवान से सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, छपरा के बाद सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ शव के साथ छपरा-मलमलिया रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक सारण जिले से 59 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5 मौतें सीवान जिले से बताई जा रही हैं और एक मौत बेगूसराय के तेघड़ा में हुई है। जिसके मुताबिक, पूरे बिहार में 65 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है। तीन जिलों में हुई मौतों के बाद बीजेपी लगातार हमलावर हो गई है। सदन के अंदर ही नहीं बाहर भी सरकार को विपक्षी दल बीजेपी ने घेर रखा है।

बिहार के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी बीजेपी जमकर हंगामा कर रही है। साथ ही नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया और स्पीकर के सामने कुर्सियां भी फेंकी। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भाषण दे रहे थे। जिसके बाद स्पीकर ने मार्शल को बुलाकर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। बॉकआउट के बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन में मार्च निकाला। साथ ही बीजेपी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर राजभवन तक मार्च किया और राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।

Tags

Next Story