पश्चिम बंगाल में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, इलाके में फैली दहशत

पश्चिम बंगाल में एक ही पारिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दक्षिण दिनाजपुर के तपन की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने दरवाजे के नीचे खून देखा तो इसी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौकै पर पहुंच गई और पांचों शवों को कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने शवों को परिक्षण के लिए भेज दिया।
पुलिस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची। घर का दरवाजा खोला तो खून से लथपथ पांच लोगों के शव मिले। ये शव एक बुजुर्ग मां, बेटे, बहू और उनके दो मासूम बच्चों के थे। जिनकी अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।
फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या पुरानी दुश्मनी की वजह से तो नहीं हुई है। पुलिस इस घटना में कोई राजनीतिक संलिप्तता है या नहीं? इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। हालांकि पड़ोसी इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते थे।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोसियों का कहना है कि रात में किसी भी तरह की कोई चीख भी सुनाई नहीं दी। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के के बाद पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पुरानी दुश्मनी में उनकी हत्या हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS