आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत और 18 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत और 18 घायल
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले के सौरिख थाना के सकरावा इलाके में हुआ है। आज सुबह लगभग पांच बजे एक्सप्रेस वे कट 148 पर बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 18 से ज्यादा घायल हो गए। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले के सौरिख थाना के सकरावा इलाके में हुआ है। आज सुबह लगभग पांच बजे एक्सप्रेस वे कट 148 पर बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार एक्सप्रेसवे के नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई यात्रियों की हालत गंभीर है। जिस कारण मरने वालों की संख्या बड़ सकती है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी है।

Tags

Next Story