अयोध्या फैसले की शाम 5 स्टार होटल में बेंच साथियों के साथ पूर्व जज रंजन गोगोई ने किया था डिनर, मनाया था जश्न

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (Former Chief Justice of India Ranjan Gogoi) की हाल ही में एक रिलीज हुई बुक में एक बड़ी बात का खुलासा किया। देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और वर्तमान राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई ने अपनी आत्मकथा में दिल्ली (Delhi Hotel) के एक लक्जरी होटल में अयोध्या फैसले की रात के खाने में अपनी बेंच के अन्य न्यायाधीशों के साथ उनकी एक तस्वीर साझा की। जिसका शीर्षक 'सेलिब्रेटिंग द लैंडमार्क अयोध्या वर्डिक्ट' है।
रंजन गोगोई ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उस फोटो के बारे में बताया जिसमें वह और उनकी बेंच के अन्य न्यायाधीश दिल्ली के मानसिंह होटल में डिनर के लिए गए थे। इस फोटो पर बोलते हुए गोगोई ने कहा कि फैसला सुनाने की शाम को मैं अन्य न्यायाधीशों को डिनर के खाने के लिए ताज मानसिंह होटल ले गया था। हमने चीनी खाना खाया और शराब की बोलत शेयर की। ये एक जश्न ही था।
जस्टिस गोगोई ने कहा कि इन सभी जजों ने चार महीने तक काम किया। हम सभी ने इतनी मेहनत की, हमने सोचा कि हम ब्रेक लेंगे। क्या हमने कुछ गलत किया, क्या यह उचित नहीं था। वहीं गोगोई पर कोर्ट की एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और आरोपों की सुनवाई की अध्यक्षता करने के उनके फैसले के बारे में भी बात की थी।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी किताब में एक वाक्य है कि शायद बेंच में मेरी भागीदारी सही नहीं थी। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिष्ठा को लेकर चिंता के चलते यह फैसला लिया गया है। 40 साल की कड़ी मेहनत के बाद मुझे मिली प्रतिष्ठा को नष्ट करने की कोशिश की गई। इस स्थिति में आपको एक निर्णय लेने की जरूरत है। उन्होंने अपने साथियों के साथ किए गए डिनर पर बेबाक राय रखी। इन सभी आरोपों के बीच उन्होंने संकेत दिया कि वह राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल भी कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS