States Assembly Election 2022 Schedule: इस बार वर्चुअल रैली पर रहेगा जोर, इन चीजों पर लगाई पाबंदी

कोरोना (Corona) महामारी के बीच शनिवार 8 जनवरी 2022 को चुनाव आयोग (EC) ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर (Uttar Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Goa and Manipur) में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आचार संहिता की घोषणा कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने पीसी के दौरान कहा कि 5 राज्यों में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी, 15 जनवरी तक रोड शो,पद यात्रा,चुनाव प्रचार पर रोक लगी। इस बार पार्टियां डिजिटल/ वर्चुअली प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, पदयात्रा, साइकिल या बाइक रैली या फिर जुलूस की इजाजत नहीं होगी।
इन चीजों पर रहेगी रोक...
1. पदयात्रा और रोड शो पर रोक
2.ज्यादा से ज्यादा डिजिटल यानी की वर्चुअल तरीके से प्रचार करें पार्टियां
3. नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर होगी रोक
4. इन 5 राज्यों में 15 जनवरी तक जनसभाओं पर रोक
5. रात 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS