GST Council Meeting: जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक आज, कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना

GST Council Meeting Live: जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली है। इसकी अध्यक्षा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) करेंगी। इस बैठक में शराब कंपनियों को GST के मोर्चे पर कुछ राहत मिलने की संभावना है। साथ ही, मिलेट प्रोडक्ट्स पर भी GST दरों में कटौती होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ कंपनियों पर के लिए बुरी खबर भी आ सकती है। लोन के बदले ऑफर की जाने वाली कॉर्पोरेट और बॉन्ड गारंटी देने पर जीएसटी लगाने पर फैसला हो सकता है।
इस बैठक में ये मुद्दे रहेंगे अहम
जीएसटी परिषद एसजीएसटी कानूनों में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) के टैक्स के संबंध में बदलावों को शामिल करने में राज्यों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा कर सकती है, जैसा कि परिषद ने अपनी अगस्त की बैठक में मंजूरी दी थी। इस मीटिंग में परिषद द्वारा शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले डिस्टिल्ड अल्कोहल को टैक्स से कुछ छूट देने की भी संभावना है।
परिषद गुड़ पर जीएसटी (GST) को 28 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगी। साथ ही, भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को आरसीएम से हटाकर फॉरवर्ड चार्ज मैकेनिज्म के तहत लाने का प्रस्ताव पर भी चर्चा संभव है।
पैनल कुछ बाजरा आटा उत्पादों पर वर्तमान में 18 फीसदी जीएसटी से छूट देने की योजना पर भी विचार करेगा और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी पर लागू 18 प्रतिशत कर को बरकरार रखने की योजना है। Insurance Premium पर जीएसटी दरों पर क्लारिफिकेशन आ सकता है। सरकार यह भी देखेगी कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) प्लेटफॉर्म द्वारा दी जाने वाली कुछ सेवाओं पर टैक्स कैसे लगाया जाए। अगस्त में हुई 51वीं जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी टैक्स बरकरार रखने का फैसला किया और इसे लागू करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS