1 अप्रैल से अब तक कोरोना की वजह से 577 बच्चे हुए अनाथ: स्मृति ईरानी

भारत में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यों से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि बीते एक अप्रैल तक 577 बच्चे अनाथ हो गए। इन बच्चों के माता-पिता का निधन कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुआ। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरानी ने सरकार कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले हर बच्चे के संरक्षण एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत सरकार हर उस बच्चे का सहयोग एवं संरक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध है जिन्होंने कोरोना वायरस की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की तरफ से जानकारी दी गई है कि 1 अप्रैल से 577 बच्चों के माता-पिता की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक, बच्चे अकेले नहीं हैं और वे जिला प्रशासन के संरक्षण एवं देखरेख में हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि यदि ऐसे बच्चों को काउंसलिंग की जरूरत पड़ती है तो राष्ट्रीय मानसिक जांच एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहंस) में टीम तैयार है। बच्चों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा केस आए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,08,714 नये मामले दर्ज किए गए हैं और 4,159 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,71,56,382 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 3,11,421 हो गई है। 2,43,43,299 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। जबकि, 24,90,876 मरीज एक्टिव हैं। जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS