Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 522 नये मामले सामने आने बाद 8590 पहुंचा आंकड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में आज 522 नये मामले सामने आये है और 27 लोगों की मौत हो गई है।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 522 मामले सामने आये हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि 522 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8590 हो गई है और अबतक 369 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 4.30 प्रतिशत है।
522 news cases and 27 deaths reported in Maharashtra today. Total 8590 positive #COVID19 cases and 369 deaths have been reported in the state till date. Mortality Rate stands at 4.30%: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/gYnoQWCj0F
— ANI (@ANI) April 28, 2020
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा असर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर भारत के महाराष्ट्र राज्य दिखाई दे रहा है। यहां पर लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढो़तरी हो रही है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8590 हो गई है। जिनमें 6939 एक्टिव हैं और 1282 ठीक हो चुके हैं। जबकि अबतक 369 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अबतक 3548 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 1292 एक्टिव हैं। जबकि 394 ठीक हो चुके हैं और 162 लोगों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS