Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 522 नये मामले सामने आने बाद 8590 पहुंचा आंकड़ा

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 522 नये मामले सामने आने बाद 8590 पहुंचा आंकड़ा
X
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 522 मामले सामने आये हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में आज 522 नये मामले सामने आये है और 27 लोगों की मौत हो गई है।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 522 मामले सामने आये हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि 522 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8590 हो गई है और अबतक 369 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 4.30 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा असर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर भारत के महाराष्ट्र राज्य दिखाई दे रहा है। यहां पर लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढो़तरी हो रही है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8590 हो गई है। जिनमें 6939 एक्टिव हैं और 1282 ठीक हो चुके हैं। जबकि अबतक 369 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अबतक 3548 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 1292 एक्टिव हैं। जबकि 394 ठीक हो चुके हैं और 162 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story