जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 6 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 3 पिस्टल और 5 तलवारें जब्त

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में और 6 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इसके अलावा 3 पिस्टल और 5 तलवारें भी जब्त की है। इससे पहले पुलिस ने कोर्ट ने 14 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट ( Rohini Court) में पेश किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह से अब तक कम से कम 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की संख्या 20 हो गई है। उनमें से 2 किशोर हैं। आरोपितों के कब्जे से 3 तमंचा और 5 तलवारें बरामद की गई हैं।
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार करने वालों की संख्या 20 बताई है। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में रोहिणी कोर्ट ने दो आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है और बाकी 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है।
जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुई झड़प के मुख्य आरोपी अंसार जुलूस के दौरान हुई झड़प के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार और असलम को रोहिणी जिला कोर्ट में पेश किया था। जहां से पुलिस और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS