LAC के पास 60 हजार चीनी सैनिक तैनात!, भारत ने बढ़ाई निगरानी

LAC के पास 60 हजार चीनी सैनिक तैनात!, भारत ने बढ़ाई निगरानी
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने एलएसी के पास 60 हजार चीनी सैनिकों की तैनाती कर दी है। जिसके बाद भारत सरकार ने लद्दाख में निगरानी बढ़ा दी है।

भारत और चीन के बीच एक बार फिर जमीन विवाद का आग सुलगने लगी है। खबर है कि चीन ने एलएसी के पास कम से कम 6 हजार सैनिकों की तैनाती कर दी है। इस खबर के बाद भारत सरकार ने भी अब अपनी निगरानी कड़ी कर दी है। बीते दिनों चीन ने हिमाकत दिखाते हुए अरुणाचल प्रदेश में 15 स्थानों के नाम बदल दिए थे, जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने एलएसी के पास 60 हजार चीनी सैनिकों की तैनाती कर दी है। जिसके बाद भारत सरकार ने लद्दाख में निगरानी बढ़ा दी है। 24 घंटे के भीतर चीन ने एक बार फिर भारत को प्रोपेगेंडा के जरिए भड़काने की कोशिश की है। वीडियो के जरिए चीन यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि उसने गलवान घाटी के विवादित इलाके में यह झंडा फहराया है, जबकि सेना के सूत्रों ने इससे इनकार किया है।

दूसरी तरफ चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 15 और जगहों के लिए चीनी नामों की घोषणा की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश राज्य में स्थानों के नाम बदलने की कोशिश की है। चालबाज चीन ने अप्रैल 2017 में नाम बदलने की कोशिश की। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है।

Tags

Next Story