67th National Film Award: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

67th National Film Award: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड
X
67th National Film Award: दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (67th National Film Award) की घोषणा की गई है।

67th National Film Award: दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (67th National Film Award) की घोषणा की गई है। तय तारीख से पहले ही अवॉर्ड की घोषणा कर दी गई। इसकी वजह कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर की गई है। अभिनेत्री कंगना रनौत, अभिनेता मनोज वाजपेयी और धनुष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म "छिछोरे" को बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है। वहीं सर्वश्रेष्ठ नॉन फीचर फिल्म 'वाइस ओवर वाइल्ड' का भी पुरस्कार मिला है।

अभिनेत्री कंगना रनौत को फीचर फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए अवॉर्ड दिया गया है। 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'रंगा' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। 'मणिकर्णिका' में कंगना ने शानदार अभिनय किया था। जबकि उन्हें 'पंगा' में एक उम्रदराज कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में देखा गया।


सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टार्टर 'छिछोरे' ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

अभिनेता मनोज वाजपेयी और धनुष ने हिंदी फिल्म 'भोंसले' और तमिल फिल्म 'असुरन' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का पुरस्कार जीता है।

Tags

Next Story