महाराष्ट्र की अकोला जेल में 68 कैदी पॉजिटिव, इनमें से कई में लक्षण नहीं

महाराष्ट्र की अकोला जेल में 68 कैदी पॉजिटिव, इनमें से कई में लक्षण नहीं
X
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कहर का असर अब जेल की कैदियों पर तेजी से देखने को मिल रहा है। रविवार को अकोला जेल में 68 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इनमें से कई लोग बिना लक्षण के संक्रमित पाए गए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर काफी रफ्तार से आम जन से गुजरते हुए डॉक्टर, स्टाफ, नर्स, पत्रकार तक पहुंच रहा है। इस बीच कोरोना ने जेल में बंद कैदियों तक भी अपना दस्तक दे दिया। रविवार को राज्य के अकोला जेल में बंद 68 कैदी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

डिप्टी कलेक्टर संजय खड़से ने इस बात की पुष्टि की। कलेक्टर के मुताबिक फिलहाल जेल के अंदर ही बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में सभी को शिफ्ट कर दिया गया है। कैदियों की देखभाल के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट लोगों के लिए एक चिंता का विषय है। विभाग ने बताया कि 68 संक्रमित कैदी में कई ऐसे लोग हैं, जिसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे, बावजूद इनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा जेल के 20 से अधिक अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को जेल के एक अधिकारी ने बताया कि जिला जेल में अभी करीब 300 कैदी हैं। कोरोना संक्रमण के चलते यहां किसी भी नए कैदी को नहीं लाया गया है।

इससे पहले 24 जून को भी जिला जेल में 18 कैदी संक्रमित मिले थे।


Tags

Next Story