Video: लद्दाख के श्योक नदी में गिरी जवानों से भरी गाड़ी, 7 की गई जान, सामने आया वीडियो

Video: लद्दाख के श्योक नदी में गिरी जवानों से भरी गाड़ी, 7 की गई जान, सामने आया वीडियो
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जवानों को लेकर जा रही सेना से भरी गाड़ी में दुर्घटना के दौरान 7 जवानों की की जान चली गई।

लद्दाख (Ladakh) के केतुरतुक सेक्टर (Turtuk Sector) में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा पहाड़ों में हो गया। जहां भारतीय सेना के 7 जवानों की जान चली गई। वहीं हादसे में कई जवानों के घायल होने की भी सूचना मिली है। जवानों को लेकर जा रही सेना की गाड़ी नदीं में जा गिरी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जवानों को लेकर जा रही सेना से भरी गाड़ी में दुर्घटना के दौरान 7 जवानों की की जान चली गई। 26 जवान परतापुर के ट्रांजिट कैंप से लद्दाख के तुरतुक सेक्टर जा रहे थे। तभी रास्ते में ही गाड़ी सड़क से फिसलकर श्योक नदी में जा गिरा। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।


जानकारी के लिए बता दें कि घटना थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सुबह नौ बजे की है। वाहन लगभग 50-60 फीट की गहराई तक गिर गया। जिसमें कई जवान घायल हो गए। घायलों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में ले जाया गया और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। सेना ने बयान जारी कर कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं कि घायलों को टॉप क्लास की मेडिकल सुविधा दी जाए। ज्यादा गंभीर जवानों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफकर किया गया है।

Tags

Next Story