74th Republic Day: मुंबई में हो सकता है हवाई हमला, घोषित हुआ नो फ्लाइंग जोन, दिल्ली पुलिस भी सतर्क

74वें गणतंत्र दिवस पर मुंबई में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट (Mumbai Terror Alert) जारी किया गया है। शिवाजी पार्क, दादर, मुंबई में हवाई हमले की आशंका जताते हुए पुलिस ने इस क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस को ऐसे इनपुट मिले हैं जिसमें कहा गया है कि 26 जनवरी को राज्य के शिवाजी पार्क पर हवाई हमले हो सकते है। इनपुट्स के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वहां नो फ्लाइंग जोन घोषित (No Flying Zone Declared) कर दिया गया हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर उप-पारंपरिक हवाई वाहनों की उड़ान पर रोक लगा दी। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा (Delhi Police Commissioner Sanjay Arora) ने एक आदेश जारी किया है कि पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकर वाले विमान जैसे हवाई वाहनों को शहर में अनुमति नहीं दी जाएगी।
वहीँ, पुलिस की और से गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कुछ अपराधी या असामाजिक तत्व या आतंकवादी जो भारत के दुश्मन हैं, पैरा-ग्लाइडर, पैरा जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों का उपयोग करके आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। पुलिस कमिश्नर ने प्रतिबंद को लेकर आपराधिक प्रकिया के तहत धारा 144 की चेतावनी जारी की है। वहीँ, इसके उल्लंघन करने वाले पर आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। यह प्रतिबंध 15 फरवरी तक लागू रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS