गुजरात में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, एसआईटी से जांच के आदेश, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सरकार पर कसा तंज

गुजरात (Gujarat) के बोटाद जिले (Botad District) में जहरीली शराब का सेवन (Poisonous Liquor) करने से मरने वालों की खबर सामने आई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, जहरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। वहीं मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोटाद जिले से जहरीली शराब से मरने वालों की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने अभी तक सिर्फ 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है और 5 से 8 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि इस भी लोगों ने रविवार रात को पड़ोस के गांव में जाकर शराब पी थी और सभी नकली शराब के शिकार हो गए। मरने वाले सभी लोग सभी बोटाद के रोजिड गांव के हैं। सभी गंभीर मरीजों को भावनगर के सर टी अस्पताल में रेफर किया गया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जहरीली शराब की मौत पर कहा कि गुजरात में शराबबंदी है, फिर भी गुजरात में काफी अवैध शराब बिकती है। अवैध शराब बेचने वाले कौन हैं। जिन्हें राजनीतिक संरक्षण है और सारा पैसा कहां जाता है। इसकी जांच तो होनी चाहिए। इस मामले को लेकर एसआईटी जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS