आंध्र प्रदेश में हुए बस हादसे में 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

आंध्र प्रदेश में हुए बस हादसे में 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
X
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बुधवार को एक बड़ा बस हादसा (road accident) हो गया।

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बुधवार को एक बड़ा बस हादसा (road accident) हो गया। इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद सरकार की तरफ से पीड़ितों के परिवार वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी में एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की बस गोदावरी जिले में जंगारेड्डीगुडेम के पास एक नाले में जा गिरी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 22 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरीमें एक बस दुर्घटना के कारण लोगों की जान जाने से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना चालक ने विपरीत दिशा में चल रहे काम की वजह से बस पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। आंध्र प्रदेश बस दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्थानीय लोग रेस्क्यू कर रहे हैं। यहां पर घटना स्थल पर आनन-फानन में लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Tags

Next Story