FICCI के 94वें वार्षिक सम्मेलन में अमित शाह बोले- सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा, प्रधानमंत्री के लिए कही महत्वपूर्ण बात

FICCI के 94वें वार्षिक सम्मेलन में अमित शाह बोले- सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा, प्रधानमंत्री के लिए कही महत्वपूर्ण बात
X
फिक्की को इस बात पर विचार करना चाहिए कि वे अगले 25 वर्षों में भारत के उद्योग को कहां ले जा सकते हैं। उन्हें राष्ट्र के उद्योग को और मजबूत करने के लिए सभी बलों को एकीकृत करने की योजना बनानी चाहिए।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में फिक्की (FICCI) के 94वें वार्षिक सम्मेलन (94th Annual Convention) को संबोधित किया। अमित शाह (HM Amit Shah) ने अपने संबोधन में कहा कि 1927 से लेकर आज तक देश के विकास (Development) में फिक्की का जो योगदान है, अब मौका है कि उसको कईं गुना बढ़ाकर सार्थक तरीके से देश के विकास को बढ़ाने के लिए आप लोग आगे आएं और नए नए क्षेत्रों को आप भी छुएं।

फिक्की को इस बात पर विचार करना चाहिए कि वे अगले 25 वर्षों में भारत के उद्योग को कहां ले जा सकते हैं। उन्हें राष्ट्र के उद्योग को और मजबूत करने के लिए सभी बलों को एकीकृत करने की योजना बनानी चाहिए। आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी सिद्ध हो सकता है, जब फिक्की जैसे संगठन आगे आएं और नीतियों के विषय में सुझाव देने के लिए और नीतियों को समयानुकूल बनाने के लिए आप लोग initiative लें।

एक सीएम और पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी की 20 साल की यात्रा का अध्ययन शोधकर्ताओं द्वारा किया जा सकता है। मेरा मानना है कि ये 20 साल भारत के विकास में महत्वपूर्ण रहे हैं और यात्रा में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। सरकार के आलोचक भी इस बात से सहमत होंगे कि पिछले 7 सालों में हम एक बड़ा बदलाव लाए हैं। सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद सभी क्षेत्रों में सुधार लाए गए हैं।

नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि 130 करोड़ लोगों के देश का लोकतंत्र पर, संसदीय लोकतंत्र प्रणाली पर भरोसा बढ़ा है। उन्होंने देश के अर्थतंत्र का दायरा बढ़ाया है। पौने 2 साल तक 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति/प्रति महीना 5 किलो अनाज निःशुल्क देने का काम भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। ये बहुत बड़ा काम है, ऐसा काम दुनिया में कहीं नहीं किया गया। कोविड के बाद के युग में भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है। हम कोविड के दौरान भी कई सुधार लाए हैं। हमने सेमी-कंडक्टर और अन्य जैसे 13 क्षेत्रों में पीएलआई योजनाएं शुरू की हैं।

Tags

Next Story