उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत के मंच पर व्यक्ति छुरा लेकर पहुंचा, अफरा-तफरी मची

उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत के मंच पर व्यक्ति छुरा लेकर पहुंचा, अफरा-तफरी मची
X
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने काशीपुर पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काशीपुर में एक युवक छुरा लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के मंच पर पहुंच गया। इसके बाद तत्काल कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने काशीपुर पहुंचे थे। जब हरीश रावत कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मंच से नीचे उतरे, तभी एक व्यक्ति मंच पर छुरा लेकर पहुंच गया और माइक पर जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए।

जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और माइक बंद कर दिया तभी व्यक्ति आक्रोशित हो गया और उसने अचानक छुरा निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। तत्काल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उसे मंच से नीचे उतारा और छुरे को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। हलांकि, इस दौरान कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। कांग्रेस का आरोप है कि यह प्रशासन की बड़ी चूक है।

Tags

Next Story