J&K: सांबा जिले में एक्सीडेंट से 5 लोगों की मौत और 1 व्यक्ति घायल

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmi) के सांबा (Samba) जिले में आज सुबह तड़के रोड एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत (Five people died) हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति (one person seriously injured) को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है।
J&K | A total of five people died and one was injured in an accident near the Mansar area of Samba district early in the morning, the station house officer (SHO) of Samba said
— ANI (@ANI) March 5, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सांबा के थाना प्रभारी (एसएचओ) ने कहा कि सांबा जिले के मानसर इलाके के पास तड़के हुए हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। ये पूरा परिवार JK01U2233 कार में सवार था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि कार पंजाब से श्रीनगर जा रही थी। जब कार मानसर के पास जमोदा पहुंची तो चालक कार पर से नियंत्राण खो बैठा और वाहन खाई में गिर गया। बचावकर्मियों ने पांच शव बरामद कर लिए हैं, जबकि 6 व्यक्ति को गंभीर हालत में सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं सभी मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS