तमिलनाडु में पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुनेलवेली (Tirunelveli) में एक 33 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक और आरोपी की तलाश की जा रही है जो फरार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मार्च को तिरुनेलवेली में कलाईचेलवन (Kalaichelvan) नाम का व्यक्ति पेट्रोल पंप पर गया था। इस दौरान व्यक्ति ने देखा कि कुछ लोग पेट्रोल पंप कर्मचारियों (petrol pump employees) से बदतमीजी कर रहे हैं। युवकों का आरोप था कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी पेट्रोल भरने में धांधली कर रहे हैं।
जिसके बाद कलाईचेलवन नाम का व्यक्ति पेट्रोल पंप के कर्मचारी और ग्रुप के बीच हो रही बहस के बीच पहुंच गए। इस दौरान कलाईचेलवन की पहले ग्रुप के लोगों से बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी की मारपीट तक पहुंच गई। युवकों ने कलाईचेलवन को चारों ओर से घेकर उसकी लातों घूसों से पीटना शुरू कर दिया। वारादत को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए। वहीं कलाईचेलवन को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने कलाईचेलवन को मृत घोषित कर दिया।
यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाकर कर आरोपियों की पहचान कर ली। वल्लियूर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और बालासुब्रमण्यम, ऑटो कुमार, शिवरामन को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे फरार आरोपी मनीसराजा की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS