Aadhaar Update: फ्री में आधार कार्ड को अपडेट करवाने का आज आखिरी मौका, जानें प्रोसेस

Aadhaar Card Update: अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में नाम, नंबर, पता इत्यादि अपडेट फ्री में करवाना चाहते हैं, तो आपके पास आज आखिरी मौका है। 14 जून के बाद आपको आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) करवाने के लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी। बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भारतीय निवासियों को अपने आधार कार्ड विवरण को मुफ्त में अपडेट करने की अनुमति दे रहा है। यदि आपका आधार दस साल पहले जारी किया गया था, तो आप अपने पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करके इसे मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, यह मुफ्त ऑफर आज 14 जून को समाप्त हो जाएगा। आमतौर पर आधार कार्ड अपडेशन के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है।
भारत में आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि अपने आधार को मजबूत करने के लिए जनसांख्यिकीय विवरण अपडेट रखें। यदि आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और कभी भी अपडेट नहीं किया गया था - अब आप 15 मार्च से - 14 जून तक https://myaadhaar.uidai.gov.in 'मुफ्त' पर पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।
Keep Demographic Details Updated to Strengthen Your #Aadhaar.
— Aadhaar (@UIDAI) March 16, 2023
If your Aadhaar had been issued 10 years ago & had never been updated - you may now upload Proof of Identity & Proof of Address documents online at https://t.co/CbzsDIBUbs ‘FREE OF COST’ from 15 March - June 14, 2023. pic.twitter.com/CFsKqPc2dm
आधार कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस
1) UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाएं।
2) अपने आधार नंबर, कैप्चा और आपके मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी से लॉग इन करें।
3) अब डॉक्यूमेंट अपडेट सेक्शन में जाएं और मौजूदा विवरण की समीक्षा करें।
4) ड्रॉप-डाउन सूची से उपयुक्त दस्तावेज प्रकार का चयन करें और सत्यापन के लिए मूल दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
5) सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को नोट करना न भूलें, क्योंकि यह आपके आधार अपडेट अनुरोध की प्रक्रिया के चरण को ट्रैक करने में फायदेमंद होगा।
आधार को अपडेट करना आवश्यक
आपके लिए अपने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है। यदि आपसे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी में बदलाव हुआ हो, तो आपको आधार डेटाबेस में शामिल करने की आवश्यकता है। वरना आपको आगे परेशानी हो सकती है। बच्चों के लिए आपको यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि यदि आपने अपने बच्चे को आधार के लिए नामांकित किया है। जब वह पांच वर्ष से कम आयु का था, तो आपको बायोमेट्रिक रिकॉर्ड को कम से कम दो बार अपडेट करवाना होगा। एक बार 5 वर्ष की आयु पार करने के बाद और 15 साल पूरे करने के बाद जरूरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS