समय की मांग है राजनीतिक दल जलवायु परिवर्तन को अपना चुनावी एजेंडा बनाएं: आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र की सरकार (Maharashtra government) में राज्य पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (State Environment Minister Aaditya Thackeray) ने सोमवार को जलवायु परिवर्तन (climate change) के मुद्दे को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा सत्र (Maharashtra Legislative Assembly session) में उठाने को कहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा है कि हम स्कूल शिक्षा विभाग को ग्रीन (हरित) पाठ्यक्रम सौंप रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह हरित पृथ्वी (green earth) की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम होगा।
In the upcoming Maharashtra Assembly session, we will discuss the climate change situation with state MLAs. Climate change is a crucial issue not just for Mumbai or Maharashtra, but for the entire world: Aaditya Thackeray, Maharashtra Environment Minister pic.twitter.com/53AwfE1Gck
— ANI (@ANI) December 13, 2021
महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री ने यह भी कहा कि कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा सत्र में हम राज्य के विधायकों (State MLAs) के साथ जलवायु परिवर्तन की स्थिति पर चर्चा करेंगे। जलवायु परिवर्तन न केवल मुंबई या महाराष्ट्र (Mumbai/Maharashtra) के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।
इसके अलावा आदित्य ने कहा कि यदि जलवायु परिवर्तन होता है, तो यह हमारे देश (India) के लोगों को किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक प्रभावित करेगा, क्योंकि हमारे पास घनी आबादी है। समय की मांग है कि राजनीतिक दल (political party) जलवायु परिवर्तन को अपना चुनावी एजेंडा बनाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS