आदित्य ठाकरे को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, नवाब मलिक का दावा- दाभोलकर हत्याकांड में शामिल संगठनों से है संबंध!

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति जयसिंह राजपूत को मुंबई क्राइम ब्रांच साइबर सेल ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। उसने 8 दिसंबर को मंत्री को फोन किया था और कॉल न मिलने पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे। मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवाब मलिक ने कथित जान से मारने की धमकी के बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्हें भी अतीत में इस तरह की धमकियां मिली हैं और उन्हें संदेह है कि नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे की हत्या करने वाले उन्हीं संगठनों का हाथ है।
जिस तरह से आदित्य ठाकरे को धमकी भरा पत्र मिला, हमें संदेह है कि क्या यह उन संगठनों से जुड़ा है जिन्होंने (नरेंद्र) दाभोलकर और (गोविंद) पानसरे की हत्या की है। मुझे भी ऐसी धमकियां मिली हैं। हमने इसकी जांच के लिए लिखा है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह एक गंभीर मामला है, सत्ता खोने के बाद कुछ संगठन इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं। गृह विभाग इसकी जांच करेगा और पता लगाएगा कि इसके पीछे कौन है। उन्हें पकड़कर दंडित किया जाएगा।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैन होने का दावा करने वाले 34 वर्षीय एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि जयसिंह राजपूत के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी को साइबर पुलिस की एक टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS