Cyclone Vayu: AAI ने की हवाई अड्डों की स्थिति की समीक्षा, उड़ानों का संचालन आज मध्यरात्रि से शुरू होगा

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने चक्रवात वायु के मद्देनजर गुजरात में अपने हवाई अड्डों की स्थिति की समीक्षा की है। जिसके बाद एएआई ने बताया है कि आज रात 12 बजे मध्यरात्रि से कांडला और केशोद हवाई अड्डे सामान्य उड़ान संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।
कल सुबह 6 बजे से भावनगर हवाई अड्डे पर से सामान्य उड़ान संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं कल सुबह 10 बजे से (गुजरात) में दीव और पोरबंदर हवाई अड्डों से सामान्य उड़ान संचालन शुरू हो जाएगा।
Airports Authority of India (AAI): Normal flight operations to resume at Diu & Porbandar airports (Gujarat) from 10 am tomorrow. #CycloneVayu https://t.co/qUKz9oOLRf
— ANI (@ANI) June 13, 2019
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सामान्य उड़ान संचालन चक्रवात वायु मद्देनजर कांडला, केशोद, भावनगर, दीव और पोरबंदर हवाई अड्डों पर से मान्य उड़ान संचालन को रोक दिया था।
हालांकि चक्रवाती तूफान 'वायु' का खतरा गुजरात से टल गया है लेकिन एजेंसियां अब भी अलर्ट पर हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें हाई अलर्ट मोड पर हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS