जानलेवा हुई गर्मी, बिहार में लू लगने से 24 घंटे में 35 की मौत, यूपी के बलिया में 54 की मौत

मौसम (Weather) का मिजाज समझना मुश्किल हो रहा है। एक तरफ बिपरजॉय चक्रवात (Biparjoy Cyclone) से तबाही का मंजर देखा जा रहा है, तो दूसरी तरफ बारिश का दौर जारी है। इन दोनों के अलावा बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेज गर्मी और लू से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इन दोनों राज्यों में भीषण गर्मी के कारण लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में लू लगने से 35 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के बलिया (Baliya) जिले में पिछले 3 दिनों से लू लगने से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर मौसम विभाग लगातार सावधान रहने की हिदायत दे रहा है।
बलिया में 8 दिनों में 121 लोगों की मौत
मौसम विभाग के मुताबिक, बढ़ती गर्मी और लू के कारण लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। इसको लेकर बिहार के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि बच्चों के स्कूल 18 जून को ही खुलने वाले थे, लेकिन लू को देखते हुए स्कूलों को 24 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि राजधानी पटना के अलावा बिहार के कुल 18 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। आज भी बिहार में भारी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली है। वहीं, यूपी के बलिया में पिछले 8 दिनों में 121 लोगों की मौत हो गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली-एनसीआर में हुई तेज बारिश
बता दें कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज दिल्ली की कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए हुए थे। ऐसे में भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें...Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों का बदलने वाला है मौसम, अगले 3 दिन बारिश की संभावना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS