Mausam Ki Jankari: 17 से 20 अगस्त तक उत्तर भारत में मौसम का हाल, सताएगी गर्मी, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

Mausam Ki Jankari: 17 से 20 अगस्त तक उत्तर भारत में मौसम का हाल, सताएगी गर्मी, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
X
मौसम विभाग ने उत्तर और दक्षिण भारत (North and South India Weather) में 17 अगस्त से लेकर 20 अगस्त यानी 4 दिनों तक ताजा मौसम अपडेट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने उत्तर और दक्षिण भारत (North and South India Weather) में 17 अगस्त से लेकर 20 अगस्त यानी 4 दिनों तक ताजा मौसम अपडेट जारी कर दिया है। मौसम की भविष्यवाणी के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक उत्तर भारत में बारिश नहीं होगी। 19 अगस्त को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 19 अगस्त से उत्तर भारत में बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा। जबकि दूसरी तरफ पूर्वोत्तर भारत और बंगाल सिक्किम में भारी बारिश की संभावना जताई है।

17 अगस्त से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बंगाल जैसे राज्यों में भारी बरसात होगी। वहीं 17 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक मध्य भारत जैसे मध्य प्रदेस, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में बरसात की चेतावनी जारी कर दी है। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।।

जबकि दिल्ली और पश्चिमी भारत के की हिस्सों में 18 अगस्त के बाद से हल्की बारिश होगी फिर 20 अगस्त के बाद से भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है। जानकारी के लिए बता दें कि अगले 48 घंटे में ओडिशा के 5 जिलों में बारिश होगी। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार और झारखंड में भी मानसून का असर अभी भी दिख रहा है। रांची में बूंदाबांदी हो रही है तो बिहार के तीन जिलों बांका, मधुबनी और भागलपुर में भारी बारिश का अलर्ट कर दिया गया है।

Tags

Next Story