आम आदमी पार्टी ने Sandeep Pathak को बनाया राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, जानिये कौन हैं पाठक

आम आदमी पार्टी ने Sandeep Pathak को बनाया राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, जानिये कौन हैं पाठक
X
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के लिए नाम की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने यह जिम्मेदारी संदीप पाठक को सौंपी है। इस रिपोर्ट में जानिये कौन हैं संदीप पाठक...

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मंगलवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने ये जिम्मेदारी संदीप पाठक को सौंपी है। पंजाब और गुजरात के विधानसभा चुनाव में आप को जो भी सफलता मिली, उसमें संदीप पाठक ने अहम जिम्मेदारी निभाई थी। वे इन दोनों राज्यों में चुनाव प्रभारी थे। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस नियुक्ति के लिए संदीप पाठक को बधाई दी है।

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। पार्टी ने बताया कि संदीप पाठक (Sandeep Pathak) को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने पाठक को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) का स्थायी सदस्य भी बनाया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं संदीप पाठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनने पर बधाई देता हूं। हमें साथ में मिलकर देश के कोने-कोने में आम आदमी पार्टी का मजबूत संगठन बनाना है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक को पंजाब और गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाया था। इन दोनों राज्यों में आप को जो भी सफलता मिली, उसमें संदीप पाठक का बड़ा योगदान रहा है। बता दें कि पंजाब में आप ने कांग्रेस को मात देकर सत्ता हासिल की थी, तो वहीं हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में आप ने वोट शेयर में बहुत फायदे के साथ पहली बार में ही पांच विधानसभा सीटों पर विजयी प्राप्त की।

आम आदमी पार्टी अभी से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने संदीप पाठक को यह बड़ी जिम्मेदारी इसलिए दी है क्योंकि वह चुनावी रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। इसलिए लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

कौन हैं संदीप पाठक

प्रो. संदीप मूल रूप से छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं। उनका जन्म 4 अक्टूबर 1979 को यहीं पर हुआ था। संदीप पाठक के तीन भाई बहन हैं। संदीप ने अपनी शुरुआती शिक्षा बिलासपुर में की। संदीप अपनी एमएससी पूरी करने के बाद पीएचडी के लिए ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी चले गए। उसके बाद 2016 में संदीप आईआईटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुए।

Tags

Next Story