AAP का बड़ा फैसला, गोवा में वर्तमान संगठन को तत्काल प्रभाव से किया भंग

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा (Goa) में बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने राज्य अध्यक्ष (State President) के पद को छोड़कर गोवा में वर्तमान संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। इसके साथ ही कहा कि नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा जल्द की जाएगी। बता दें कि AAP ने अपनी गोवा इकाई को भंग करने का फैसला राज्य में कई झटके लगने के बाद किया है। साल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में AAP ने जनता से कई वादे किए थे, लेकिन फिर भी सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी। ऐसे में AAP को चुनाव में व्यापक रूप से निराशा हाथ लगी थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अपने नए नेतृत्व के तहत गोवा में कैसा प्रदर्शन करती है।
Aam Aadmi Party (AAP) dissolves the present organisation in Goa with immediate effect, except for the position of State President. The new organisational structure will be announced soon. pic.twitter.com/mpi1sTiWeh
— ANI (@ANI) May 27, 2023
आम आदमी पार्टी ने गोवा संगठन को भंग करने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी सभी पदों पर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने वाली है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कुछ मौजूदा पदाधिकारियों की अदला-बदली भी की जा सकती है।
AAP ने जनता से किए थे ये वादे
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में AAP ने गोवावासियों के लिए नौकरियां, मुफ्त शिक्षा, बेरोजगारों को नौकरी मिलने तक 3,000 रुपये देने का वादा किया था। इसके साथ ही AAP ने 80 फीसदी निजी नौकरियां गोवावासियों के लिए आरक्षित करने का भी वादा किया था। बावजूद इसके आम आदमी पार्टी को चुनाव नतीजों में केवल 6.8 प्रतिशत ही वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें...Haribhoomi Explainer: Congress की कट्टर विरोधी रही AAP, आखिर क्यों लगा रही समर्थन की आस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS