संजय सिंह ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, बोले- देशभर में BJP का होगा सफाया, झूठे साबित होंगे एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एग्जिट पोल सामने आने के बाद सियासी नेताओं की मुलाकात का दौर शुरु हो गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय ने कहा कि नतीजे दो दिन बाद घोषित किए जाएंगे, हम उसके बाद होने वाली रणनीति पर चर्चा करने के लिए मिले। नरेंद्र मोदी-अमित शाह और सांप्रदायिक ताकतों की जोड़ी को रोकना पहली प्राथमिकता है। यह भी शिष्टाचार भेंट थी।
Sanjay Singh, AAP after meeting SP chief Akhilesh Yadav: Results will be declared after 2 days. We met to discuss the strategy to be followed after that. The first priority is to stop BJP, pair of Narendra Modi-Amit Shah & communal forces. This was also a courtesy call. pic.twitter.com/khpeIOW3LZ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2019
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यूपी में 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। देशभर में भाजपा का सफाया हो जाएगा। एग्जिट पोल पूरी तरह से झूठे साबित होंगे, जैसे पहले हुआ था। विपक्ष केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाएगा।
Sanjay Singh, AAP after meeting SP chief Akhilesh Yadav: I feel the gathbandhan will get more than 60 seats in UP. BJP will be wiped off across the country. Exit polls will prove to be completely false, like it had happened before. Opposition will form a strong govt at the centre https://t.co/WXQ8P1CYqO
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में ज्यादातर केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसके बाद से विपक्ष की बैचेनी बढ़ गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से जहां आज शाम डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है वहीं विपक्ष के नेताओं की भी मुलाकातों का दौर जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS