संजय सिंह ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, बोले- देशभर में BJP का होगा सफाया, झूठे साबित होंगे एग्जिट पोल

संजय सिंह ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, बोले- देशभर में BJP का होगा सफाया, झूठे साबित होंगे एग्जिट पोल
X
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एग्जिट पोल सामने आने के बाद सियासी नेताओं की मुलाकात का दौर शुरु हो गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय ने कहा कि नतीजे दो दिन बाद घोषित किए जाएंगे, हम उसके बाद होने वाली रणनीति पर चर्चा करने के लिए मिले। नरेंद्र मोदी-अमित शाह और सांप्रदायिक ताकतों की जोड़ी को रोकना पहली प्राथमिकता है। यह भी शिष्टाचार भेंट थी।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एग्जिट पोल सामने आने के बाद सियासी नेताओं की मुलाकात का दौर शुरु हो गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय ने कहा कि नतीजे दो दिन बाद घोषित किए जाएंगे, हम उसके बाद होने वाली रणनीति पर चर्चा करने के लिए मिले। नरेंद्र मोदी-अमित शाह और सांप्रदायिक ताकतों की जोड़ी को रोकना पहली प्राथमिकता है। यह भी शिष्टाचार भेंट थी।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यूपी में 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। देशभर में भाजपा का सफाया हो जाएगा। एग्जिट पोल पूरी तरह से झूठे साबित होंगे, जैसे पहले हुआ था। विपक्ष केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाएगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में ज्यादातर केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसके बाद से विपक्ष की बैचेनी बढ़ गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से जहां आज शाम डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है वहीं विपक्ष के नेताओं की भी मुलाकातों का दौर जारी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story