Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर लगेगी लगाम! दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान होगा शुरू

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने से हालात खराब होते जा रहे है। इसको लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। गोपाल राय ने जानकारी देते हुए कहा था कि अब सर्दियों का मौसम आ रहा है और हवा की रफ्तार भी कम होती जा रही है। इसी वजह से AQI 300 के पार पंहुच गया है। GRAP-2 को लागू करने का निर्देश दिया गया था। इसी को लेकर आज संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ में मीटिंग की गई और जरूरी फैसले लिए गए।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal RaI) ने कहा कि रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान गुरुवार यानी 26 अक्टूबर से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि बाइक सबसे ज्यादा प्रदूषण फैला रही हैं और उन्होंने मोटरसाइकिल चालकों से अपना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) लेने का भी आग्रह किया है। राय ने आगे कहा कि मेट्रो अधिकारियों को ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है और बसों को भी यही निर्देश दिया गया है।
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai on actions being taken to mitigate air pollution in the city
— ANI (@ANI) October 23, 2023
"There are 13 pollution hotspots in Delhi. Today, 8 other points including Shadipur, Mandir Marg, Patparganj, Sonia Vihar, and Moti Bagh witnessed AQI levels above 300… pic.twitter.com/wbleu81UPp
प्रदूषण हॉटस्पॉट का पता लगाएंगे- गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट हैं। आज शादीपुर, मंदिर मार्ग, पटपड़गंज, सोनिया विहार और मोती बाग सहित आठ अन्य बिंदुओं पर स्थानीय कारणों से AQI स्तर 300 से ऊपर देखा गया था। प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों की पहचान और जांच के लिए यहां विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। इतना ही नहीं, पंजाब सरकार पराली से उठने वाले धुएं को रोकने के लिए भी कदम उठा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS