Delhi Liquor Scam: आप नेता संजय सिंह गिरफ्तार, AAP कार्यकर्ताओं ने पुलिस से की धक्का-मुक्की

Sanjay Singh Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को दिनभर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को 10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। ईडी ने आज संजय सिंह (Sanjay Singh) के घर पर छापा मारा था। दिल्ली शराब घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम भी आया था। वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की।
#WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh was taken away from his residence by ED officials this evening after he was arrested following the ED raid in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/swmAePusW1
— ANI (@ANI) October 4, 2023
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इससे पहले, मामले में आप सांसद के कई अन्य करीबी लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली गई थी। ईडी ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह के नाम का जिक्र किया था। ईडी के अनुसार, बिचौलिए दिनेश अरोड़ा ने कहा था कि वह संजय सिंह से उनके रेस्तरां अनप्लग्ड कोर्टयार्ड में एक पार्टी के दौरान मिले थे।
BJP हार के डर से ऐसा कर रही है- राघव चड्ढा
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि लगभग पिछले पंद्रह महीनों से भाजपा आप कार्यकर्ताओं पर शराब घोटाले का आरोप लगा रही है। इस दौरान ईडी और सीबीआई ने 1,000 स्थानों पर छापे मारे हैं। इसके अलावा जांच के बहाने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन किसी भी एजेंसी को एक भी पैसा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी चुनाव में हारने वाली है। इसलिए डर के मारे ऐसा कर रही है। आप सांसद ने आगे कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा। ईडी को एक भी पैसा नहीं मिला। उन्हें कोई सबूत नहीं मिला, क्योंकि जब कोई घोटाला ही नहीं हुआ तो क्या मिलेगा।
सीएम केजरीवाल ने की थी निंदा
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सांसद संजय सिंह के घर पर छापे की निंदा करते हुए दावा किया था कि इस कदम से पता चलता है कि भाजपा हताशापूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनावों में हार का डर सताने लगा है।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस ने बीजेपी को मात देने का निकाला फॉर्मूला, पायलट बोले- बीजेपी वाले देखते रह जाएंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS