Abdul Kalam Books : जानें पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जीवनी पर लिखीं इन सबसे ज्यादा चर्चित किताबों के बारे में

Abdul Kalam Books : जानें पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जीवनी पर लिखीं इन सबसे ज्यादा चर्चित किताबों के बारे में
X
Abdul Kalam Books : देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से पहचाने जाने वाले अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्तूबर, 1931 को हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन बहुत सरल तरीके से बिताया।

Abdul Kalam Books : देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन (Missile Man) के नाम से पहचाने जाने वाले अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) का जन्म 15 अक्टूबर (15 October) 1931 को हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन बहुत सरल तरीके से बिताया। बतौर वैज्ञानिक उन्होंने देश को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्व स्तरीय बना दिया वहीं एक राष्ट्रपति के रूप में करोड़ों हिन्दुस्तानियों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा भी दी। आइए आपको बतातें हैं कि अब्दुल कलाम पर लिखी गई किताबों (Abdul Kalam Books) के बारे में-

डॉक्टर कलाम ने साहित्यिक रूप से भी अपने शोध को चार पुस्तकों में लिखा....

1 विंग्स ऑफ़ फायर' एन आटोबायोग्राफी आफ एपीजे अब्दुल कलाम (1999), Wings of Fire: An Autobiography of Abdul Kalam

2 'इण्डिया 2020- ए विज़न फ़ॉर द न्यू मिलेनियम' (India 2020: A Vision for the New Millennium)

3 'माई जर्नी'

4 'इग्नाटिड माइंड्स- अनलीशिंग द पॉवर विदिन इंडिया'। (Ignited Minds: Unleashing the power within india)


आत्मकथा पर लिखी गई प्रमुख पुस्तकें

इग्नाइटेड माइंडस: अनलीशिंग द पावर विदीन इंडिया (Ignited Minds: Unleashing the power within india)

एनविजनिंग अन एमपावर्ड नेशन: टेक्नालजी फार सोसायटल ट्रांसफारमेशन (Envisioning an Empowered Nation: Technology for Societal Transformation)

विंग्स ऑफ फायर: एन आटोबायोग्राफी ऑफ एपीजे अब्दुल कलाम (Wings of Fire: An Autobiography of A P J Abdul Kalam)

साइंटिस्ट टू प्रेसिडेंट (Scientist to President)

इटरनल क्वेस्ट: लाइफ ऐंड टाइम्स ऑफ डाक्टर अवुल पकिर जैनुलाआबदीन अब्दुल कलाम (Eternal Quest: Life and Times of Dr. Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam)

ए पी जे अब्दुल कलाम: द विजनरी ऑफ इंडिया' (APJ Abdul Kalam : the vesion of India)

Tags

Next Story