अब्दुल्लाह आजम खान सीतापुर जेल से रिहा, बाहर निकलते ही दिया ये बयान

अब्दुल्लाह आजम खान सीतापुर जेल से रिहा, बाहर निकलते ही दिया ये बयान
X
अब्दुल्लाह ने यह भी कहा कि ने कहा पिता आज़म खान के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए और बेगुनाह बीमार आदमी को जेल भेजा गया।

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्लाह आजम (Abdullah Azam) को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया है। अब्दुल्लाह आजम खान गलभग 23 महीने से सीतापुर जिला जेल बंद थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल्लाह को कुल 43 मामलों में जमानत मिली है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीतापुर जेल से बाहर आते ही अब्दुल्लाह आजम ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लडूंगा भी और जीतूंगा भी, आज़म खान 9 बार विधायक रहें वे ऐसे मुक़दमें में जेल में बंद है जिसमें 8 लोगों को अग्रिम ज़मानत मिल गई है। इस बार अखिलेश जी 200% मुख्यमंत्री बनेंगे।

इसके बाद उनका काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया। रामपुर पहुंचते ही फिर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। अब्दुल्लाह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामपुर में कहा कि रामपुर में मौजूदा अधिकारियों के रहते इस मंडल में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता। सब दिशानिर्देश सिर्फ विपक्ष के लिए हैं। जो ज़ुल्म हम पर हो सकते थे, वो किए गए। आज भी मेरे पिता को वहां (जेल में) जान का खतरा है।

अब्दुल्लाह ने यह भी कहा कि ने कहा पिता आज़म खान के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए और बेगुनाह बीमार आदमी को जेल भेजा गया। आज भी उनकी जमानत होने में रुकावट डाली जा रही है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि न्यायालय मेरे परिवार को इंसाफ देगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब्दुल्लाह आजम खान साल 2017 में सपा के टिकट पर रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीतकर हासिल कर विधायक बने। लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार नवाब काजिम अली और सुना वेद मियां ने अब्दुल्लाह आजम खान की उम्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम का निर्वाचन रद्द कर दिया था। अब जेल से बाहर आते ही उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Tags

Next Story