नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का बड़ा बयान, स्कूल शिक्षा बजट में 3000 करोड़ रुपये की कटौती की संभावना

केंद्र सरकार के आगामी आम बजट 2020 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा कि आगामी बजट में केंद्र सरकार स्कूल शिक्षा बजट में 3000 करोड़ रुपये की कटौती कर सकती है। इसकी वजह बड़े अंतर से राजकोषीय घाटा बताया है।
नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा कि राजकोषीय घाटे को पहले ही बहुत बड़ा अंतर है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इसे और अधिक बढ़ाया जाएगा। मैं राजकोषीय तंगहाली का समर्थन नहीं करूंगा।
Nobel laureate Abhijit Banerjee on Centre's reported plan to cut school education budget by Rs 3000Cr : The federal govt provides very little of the funding in education. Education is a state subject, & it is mostly funded by state. Cutting Rs 3000 Cr is like a drop in the ocean pic.twitter.com/NnX8PgHDFq
— ANI (@ANI) January 11, 2020
स्कूल शिक्षा बजट में 3000 करोड़ रुपये की कटौती की योजना पर नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा कि सरकार शिक्षा में बहुत कम धन मुहैया कराती है। शिक्षा एक राज्य का विषय है और यह ज्यादातर राज्य द्वारा वित्तपोषित है। सीआर महासागर में एक बूंद की तरह है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS